East Singhbhum News : दूसरे कमरे में सोता रहा मालिक और चोर साफ कर गये अलमीरा

कालिकापुर की दुकान से ढाई लाख रुपया नगद समेत 20 हजार रुपये के गहने चोरी

By ANUJ KUMAR | November 26, 2025 12:18 AM

पोटका. पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव में घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने दुकान के दराज में रखे ढाई लाख रुपया नगद समेत 20 हजार के जेवर की चोरी कर ली. घटना सोमवार रात की है. इस मामले में पीड़ित रीछपाल भकत ने पोटका थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में कहा कि सोमवार देर रात को चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर आगे बनी दुकान तक गये. दुकान के दराज में रखे ढाई लाख रुपया नगद सहित अलमीरा से आभूषण की चोरी कर ली. उस समय घर के लोग बगल के कमरे में सोये थे. इससे किसी को कुछ जानकारी नहीं हुई. सुबह को टूटा हुआ दरवाजा देखकर चोरी की जानकारी मिली. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है