East Singhbhum News : मुसाबनी : शाम को ड्यूटी से लौट रहे आइआरबी जवान को ट्रक ने कुचला, मौत

एक साल पहले हुई थी शादी परिजनों को सूचना दी गयी

By ANUJ KUMAR | May 26, 2025 11:37 PM

मुसाबनी. मुसाबनी-घाटशिला मुख्य सड़क पर ताजमहल होटल के पास ट्रक की चपेट में आने से आइआरबी (इंडिया रिजर्व बटालियन) के जवान की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त सुधीर कुमार (28) के रूप में हुई. वह मुसाबनी मुख्यालय कैंप में आइआरबी-टू चाईबासा का जवान था. सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे ड्यूटी खत्म कर साइकिल से मुसाबनी के शास्त्रीनगर स्थित घर लौट रहा था. वहां किराया पर रहता था. जानकारी के अनुसार, पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार जवान को चपेट में ले लिया. इससे जवान सड़क पर गिर गया. ट्रक का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. घटनास्थल पर जवान ने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को रोक दिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. ट्रक को कब्जे में ले लिया. वहीं, जवान सुधीर के शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भेजा. पुलिस उसके परिजनों के आने का इंतजार कर रहा है. भोजपुर जिला का निवासी था जवान पुलिस के अनुसार, जवान सुधीर कुमार बिहार के भोजपुर जिला स्थित जहनपुर गांव का रहने वाला था. वर्ष 2019 में आइआरबी में बहाल हुआ था. एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है