East Singhbhum News : पटमदा के युवक की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना में मौत

पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के माकुला गांव निवासी अशोक माझी (28) की सड़क दुर्घटना में रविवार की देर रात मौत हो गयी.

By AKASH | July 29, 2025 12:08 AM

पटमदा.

पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के माकुला गांव निवासी अशोक माझी (28) की सड़क दुर्घटना में रविवार की देर रात मौत हो गयी. बांगुड़दा गांव निवासी अबोध कालिंदी ने बताया कि माकुला निवासी परेश माझी का बड़ा बेटा अशोक राजमिस्त्री का काम करता था. वह रविवार को फदलोगोड़ा से काम कर अपनी बाइक से पुरुलिया जिला स्थित पूंचा थाना क्षेत्र के छोलागोड़ा गांव जा रहा था. इसी दौरान पूंचा बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर चालक खेत की जुताई कर सिंगल हेडलाइट मेंं लौट रहा था. इसके कारण अशोक ट्रैक्टर के कैजुअल की चपेट में आ गया.मौके पर पहुंची पूंचा पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने सोमवार की सुबह पूंचा थाना पहुंचकर शव को रिसीव किया. पोस्टमार्टम के लिए शव को पुरुलिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मौके पर परिजनों के साथ अबोध कालिंदी, नीलकमल महतो, वनमाली माझी व सुनील महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है