East Singhbhum News : पुलिस की सुरक्षा में टीम ने की विवादित जमीन की मापी

गालूडीह के महुलिया मौजा अंतर्गत खाता संख्या 287, प्लॉट संख्या 90 में कुल रकबा 79 डिसमिल जमीन को लेकर गालूडीह निवासी बनमाली महतो और जमशेदपुर निवासी राजकिशोर साहू के बीच लंबे समय से विवाद चला रहा है.

By AKASH | July 31, 2025 12:14 AM

गालूडीह.

गालूडीह के महुलिया मौजा अंतर्गत खाता संख्या 287, प्लॉट संख्या 90 में कुल रकबा 79 डिसमिल जमीन को लेकर गालूडीह निवासी बनमाली महतो और जमशेदपुर निवासी राजकिशोर साहू के बीच लंबे समय से विवाद चला रहा है. इसके निपटारे के लिए जमीन की मापी कर सीमांकन को लेकर प्रथम पक्ष राज किशोर साहू ने गालूडीह थाना में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी थी. इस शिकायत पर बुधवार को घाटशिला अंचल विभाग के सीआई सुरेश राम, अमीन सुरेश रंजक के साथ पहुंचे. मौके पर गालूडीह थाना के एसआई मिथिलेश कुमार मौर्या, अजय बागे भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस की तैनाती में जमीन की मापी की गयी. बनमाली महतो ने बताया कि महुलिया मौजा में 2 एकड़ 77 डिसमिल, 4 एकड़ 63 डिसमिल और 27 डिसमिल जमीन है.बाउंड्री निर्माण की जमीन उनकी रैयती जमीन है. नेशनल हाईवे निर्माण के समय दोनों की जमीन गयी है. राज किशोर साहू की जमीन आगे थी और मेरी पीछे. राज किशोर साहू की पूरी जमीन एनएचएआइ ने अधिग्रहण कर ली है. वहीं, राजकिशोर साहू का कहना है कि 2019 में उनकी पत्नी किरण देवी के नाम पर 49 डिसमिल जमीन खरीदी थी. बनमाली महतो की 30 डिसमिल जमीन है. 30 डिसमिल में से 15 डिसमिल एनएचएआइ द्वारा अधिग्रहण कर ली गयी है. इसके लिए एनएचएआई द्वारा बनमाली महतो को 3.69 लाख रुपये भुगतान भी किया गया है. अब वे फिर जमीन पर दावा कर रहे हैं. आज पूरी मापी नहीं हुई, कहा गया दोबारा फिर मापी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है