East Singhbhum News : दीघा की युवती को अज्ञात लोगों ने गालूडीह के पास हाइवे पर फेंका

घायल युवती को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया, युवती ने अपने परिजनों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

By ANUJ KUMAR | September 19, 2025 12:12 AM

गालूडीह. पश्चिम बंगाल के दीघा के तेतुलगचिया गांव निवासी प्रदीप दास की पुत्री नेहा दास (20) को बुधवार रात में अज्ञात लोगों ने वाहन से गालूडीह के पास फेंककर फरार हो गये. इससे युवती घायल हो गयी. सूचना मिली तो गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची. युवती को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. चिकित्सक डॉ मीरा मुर्मू ने युवती का प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान युवती बार-बार नशे की मांग करती रही. अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवती पूरी तरह नशे की गिरफ्त में है. जिप सदस्य कर्ण सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उसके परिजनों से संपर्क करने में लगे थे. युवती को उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया.

चार साल से घर से बाहर रह रही थी युवती

युवती ने पुलिस के समक्ष अपने परिजनों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. कहा कि वह पिछले चार साल से घर से बाहर ही रह रही थी. परिजनों के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. युवती ने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि उसकी अपनी मां नहीं है. सौतेली मां उसके साथ मारपीट करती है. सही ढंग से खाना नहीं देती. बताया कि घर से बुलाकर कुछ लोगों द्वारा गाड़ी में जबरन बैठाकर झारखंड लाया गया. यहां गालूडीह के पास छोड़ दिया गया. चाइल्डलाइन की टीम ने भी युवती से बातचीत की. इस संबंध में गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार ने बताया कि युवती नशे की हालत में बस स्टैंड के पास मिली थी. फिलहाल एमजीएम अस्पताल में इलाजरत है. परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है