East Singhbhum News : राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण : संजीव

शिविर में आय प्रमाण पत्र के लिए 25, जाति प्रमाण पत्र के लिए 31, निवास प्रमाण पत्र के 27 व अन्य 131 आवेदन जमा लिये गये

By ATUL PATHAK | November 28, 2025 12:05 AM

पोटका.

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल सरकार आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को पोटका प्रखंड के आसानबनी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आसनबनी, कुलडीहा, हाथिबिंदा व डोमजुड़ी पंचायत के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच की दूरी को समाप्त करने का माध्यम है. सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं में पेंशन, आवास, राशन, कृषि-लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, आय-सृजन योजना आदि संचालित कर रही है. लोग इसका लाभ ले सकते हैं. ग्रामीणों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना ही इस कार्यक्रम की लक्ष्य है. यहां विधायक ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार की नीतियां और सुविधाएं सीधे जनता तक पहुंचाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. शिविर में आय प्रमाण पत्र के लिए 25, जाति प्रमाण पत्र के लिए 31, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र के 27 व अन्य के 131 आवेदन लिये गये. मौके पर जिप सदस्य हीरणमय दास, सोनमनी सरदार, सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, बीपीआरओ मनोज सिन्हा, मुखिया कृष्णा मुंडा, पूर्व जिप सदस्य चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी सुनील महतो आदि उपस्थित थे.

आपके घर तक पहुंच रही सरकार, लाभ लें : मंगल

पटमदा. पटमदा प्रखंड के बनकुंचिया, ओड़िया और खेड़ुआ पंचायत सचिवालयों में गुरुवार को प्रशासन की देखरेख में ‘सरकार आपके द्वार’ शिविर का आयोजन हुआ. खेड़ुआ पंचायत में आयोजित मुख्य शिविर का उद्घाटन विधायक मंगल कालिंदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक कालिंदी ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है. शिविर में जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र सहित विभिन्न दस्तावेज मौके पर ही बनाये गये. साथ ही गोद भराई, बच्चों का मुंहजूठी, धोती-साड़ी वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरण एवं महिला समूहों को परिसंपत्तियां दी गयी. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान किया. कार्यक्रम में बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा, बीएओ देव कुमार, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, मुखिया गंगाधर सिंह, अश्विनी महतो और कालीपद महतो उपस्थित थे.

पटमदा : माधवपुर व मुकरुडीह में महिला समूहों में चेक वितरित

पटमदा. बोड़ाम की माधवपुर व मुकरुडीह पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन हुआ. मौके पर माधवपुर प में महिला समूहों के बीच 29,70,000 व मुकरुडीह में 16,36,000 का चेक वितरण किया. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, बीडीओ किकु महतो, सीओ रंजीत कुमार रंजन, जिला पार्षद प्रतिनिधि माणिक महतो, प्रमुख ललिता सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है