East Singhbhum News : घाटशिला में मेडिकल कॉलेज लाने का प्रयास करेंगे : सोमेश
मुसाबनी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की गयी
घाटशिला. घाटशिला के सोना देवी विश्वविद्यालय में मंगलवार को द्वितीय वार्षिक उत्सव ‘शंखनाद-2.0’ का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन रहे. विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. विधायक ने सोना देवी विवि की सराहना की. उन्होंने कहा कि मेरे बाबा रामदास सोरेन क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाना चाहते थे. इसके तहत मुसाबनी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की गयी. भविष्य में घाटशिला में मेडिकल कॉलेज लाने का प्रयास किया जायेगा. घाटशिला विधानसभा को शिक्षा का हब बनाने का प्रयास होगा. उन्होंने छात्रों से नियमित कक्षा में उपस्थित रहने और सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
जीवन में आगे बढ़ना है, तो शिक्षा के प्रति गंभीर बनें : कुलाधिपति
कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है, तो शिक्षा के प्रति गंभीर होना होगा. पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के सपने को विश्वविद्यालय आगे बढ़ा रहा है. सरकार की ई-कल्याण योजना के साथ विश्वविद्यालय द्वारा एसडीयूसैट नाम से छात्रवृत्ति योजना चल रही है. इसके तहत विद्यार्थी केवल एक सेमेस्टर की फीस देकर पूरी पढ़ाई कर सकते हैं. अब किसी भी जरूरतमंद छात्र की पढ़ाई आर्थिक कमी के कारण नहीं छूटेगी. मौके पर सहायक कुलसचिव अर्चना सिंह ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. विभिन्न संस्थानों के साथ हुए एमओयू की जानकारी दी. छात्रों को इंटर्नशिप और प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा. विश्वविद्यालय में लॉ और नर्सिंग कोर्स शुरू होंगे.
स्तुति पाठ, कुलगीत प्रस्तुत किये गये :
कार्यक्रम में संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक कुमारी निकिता के नेतृत्व में स्तुति पाठ, संगीत विभाग की अध्यक्ष संगीता चौधरी ने कुलगीत प्रस्तुत किये. इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ कंचन सिन्हा ने घाटशिला के इतिहास पर प्रकाश डाला. छात्रा मोनाली मोहंता की एकल नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. एसडीयू स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की अध्यक्ष पूजा तिवारी ने जीवन पर आधारित कविता थोड़ा मुस्करा लो प्रस्तुत की. मंच का संचालन सुप्रिया ने किया. मौके पर जगदीश भगत, दुर्गाचरण मुर्मू, काजल डॉन, सुजय सिंह, सुखलाल हांसदा, सुशील मार्डी, मंगल सोरेन, मुखिया प्रफुल्ल हांसदा आदि उपस्थित थे.गांवों में रोजगार पर काम कर रही सरकार
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2025 कार्यक्रम प्रमुख सुशीला टुडू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र ने कहा कि 19 से 23 दिसंबर तक चल रहे सुशासन सप्ताह का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की ओर से 29 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन वितरण किया गया. वहीं 30 से 35 जरूरतमंदों को कंबल दिये गये. बाल विकास परियोजना से गोद भराई कार्यक्रम हुआ.कालचिती में सुशासन सप्ताह :
कालचिती पंचायत भवन परिसर में मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम हुआ. यहां जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किये गये. ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयीं.शिक्षा व्यवस्था की मजबूती को शिक्षक-अभिभावक समन्वय जरूरी : विधायक
घाटशिला. घाटशिला के फूलडूंगरी स्थित मारवाड़ी हिंदी प्लस-टू हाइस्कूल में मंगलवार को प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रणय अमिता कुमारी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक सह वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक, अभिभावक और छात्रों के बीच समन्वय आवश्यक है. पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सभी ने सराहना की. समापन पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, मुखिया पार्वती मुर्मू, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष उर्मिला सिंह सहित अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक डॉ. विपिन सिंह, प्रशांत कुमार, सरिता सोरेन, सुमन पानी, शिखा रानी, झामुमो नेता जगदीश भगत, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, सोनाराम सोरेन, काजल डॉन, विकास मजूमदार सहित अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
