East Singhbhum News : सबरों के आवास अधूरा छोड़ राशि लेकर बिचौलिये फरार, जर्जर घरों में ठिठुर रहे लोग
दरवाजा-खिड़की विहीन जर्जर आवास में कंबल टांगकर सर्द रातें काट रहे सबर
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित घुटिया सबर बस्ती के सबरों का पक्का मकान का सपना अधूरा ही रह गया. सरकार से आवास दिये गये, लेकिन सबरों के बैंक खाते से राशि उठाव कर बिचौलिये फरार हो गया. ऐसे में सबर परिवार वर्षों पुराने जर्जर इंदिरा व बिरसा आवासों में जान जोखिम में डालकर रहने को विवश हैं. अधिकतर आवासों में खिड़की-दरवाजे नहीं है. सबर परिवार फटे कंबल-चादर परदे के रूप में टांग कर सर्द रातें मुश्किल से काट रहे हैं.
प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारी ने जांच की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
सबरों ने बताया कि घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी गांव निवासी ठेकेदार भास्कर भकत ने मिथुन सबर, मंगली सबर, सुकू सबर, सुमित्रा सबर, कल्पना सबर, बुधु सबर, लूसी सबर के बैंक खातों में आयी पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. उन्होंने आवास बनाने की बात कही थी. पीएम जनमन आवास को अधूरा छोड़ दिया. घुटिया में सात सबरों के नाम प्रधानमंत्री जनमन आवास स्वीकृत हुए थे. उनके खाते में पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये आये. कई बार प्रखंड और पंचायत के पदाधिकारी जांच करने पहुंचे, लेकिन पहल नहीं हुई.जर्जर आवास में रात भर ठिठुरती है गर्भवती विमला :
घुटिया निवासी अतुल सबर की गर्भवती पत्नी विमला सबर अपने दो छोटे बच्चे किरण सबर और सूर्य सबर के साथ दरवाजा विहीन जर्जर आवास में किसी तरह सर्द रात काट रही है. ठंडी हवा से कंबल नाकाफी साबित होता है. गर्भवती विमला कहती है आवास मिला था. बन जाता सर्द रात में मुश्किल नहीं होती.मुखिया को नहीं दी जाती सबरों के आवास आवंटन का जानकारी, इसलिए भ्रष्टाचार जारी : मालती मुर्मू
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की पलाशबनी पंचायत स्थित माड़ोतोलिया गांव में सबर परिवारों के आवास अधूरा छोड़ बिचौलिये राशि लेकर फरार हो गये. इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने पर पलाशबनी पंचायत की मुखिया मालती मुर्मू ने आरोप लगाया कि सब कुछ प्रखंड मुख्यालय से तय होता है. सबरों को आवास आवंटित होने की सूचना मुखिया को नहीं दी गयी. मुख्यालय के संबंधित कर्मचारी तय करते हैं कि आवास किसको बनाना है. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. सबरों के साथ अन्याय हो रहा है. पंचायत में जनप्रतिनिधि बदनाम हो रहे हैं. इसकी जांच की मांग हम उपायुक्त से करेंगे. डुमरिया प्रखंड के अधिकतर गांवों में सबरों के आवास का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है. सभी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बिचौलिये शामिल होते हैं. सबरों को आवास दिया गया, पर उन्होंने नहीं बनाया की बात कहकर पल्ला छाड़ लिया जाता है. इस संबंध में संबंधित कर्मचारी का पक्ष रखने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.इधर, प्रभात खबर में समाचार छपते ही अधूरे आवासों का निर्माण दोबारा शुरू किया गया
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित दारीसाई सबर बस्ती में सबरों के नाम स्वीकृति आवास का निर्माण लंबे समय से रुका था. ठेकेदार अधूरा छोड़कर गायब हो गया था. इससे संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद दोबारा आवास निर्माण शुरू किया गया है. यहां शिवचरण सबर, कार्तिक सबर, रबनी सबर, रूदीना सबर, सुकूरमनी सबर, निसोदा सबर, मंगल सबर, अशोक सबर के नाम पर पीएम जनमन योजना के आवास की स्वीकृति मिली है. इनमें 3 सबर का आवास लिंटर तक दीवार का निर्माण किया गया है. वहीं, चार आवास ढलाई के लिए तैयार है. एक आवास का निर्माण अभी शुरू नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
