East Singhbhum News : गाड़ी में बैठो कहकर थाना ले गये गाली-गलौज करते हुए पीटा गया

डुमरिया. पिटाई मामले की जांच को पहुंचे डीएसपी, धान व्यापारी ने कहा

By ANUJ KUMAR | September 14, 2025 12:08 AM

डुमरिया. डुमरिया में पूर्व थाना प्रभारी सुगना मुंडा पर पिछले गुरुवार को बड़ा बोतला गांव के धान व्यापारी उत्पल राणा ने पिटाई का आरोप लगाया था. उक्त मामले में शनिवार को मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने सीएचसी में भर्ती उत्पल कुमार राणा से पूछताछ की. उत्पल राणा ने डीएसपी को बताया कि वह धान के व्यापारी हैं. घटना के दिन बोलेरो से दो युवक मेरे घर पहुंचे. मुझे कहा कि बड़ा बाबू बुला रहे हैं. मैं गया, तो बड़ा बाबू बोलेरो में बैठे थे. उन्होंने मुझे कहा गाड़ी में बैठो. वे लोहा टाल के संचालक को खोज रहे थे उन्होंने मुझे उसे बुलाने को कहा. मुझे डुमरिया थाना लाकर गाली-गलौज करते हुए खूब पीटा. उसके बाद एक आवेदन पर हस्ताक्षर कराकर छोड़ दिया. परिजनों ने मुझे डुमरिया सीएचसी में भर्ती कराया. डीएसपी ने सीएचसी के चिकित्सक से जानकारी ली. डीएसपी ने उत्पल राणा के शरीर के जख्म को देखा. डीएसपी के साथ डुमरिया के नये थाना प्रभारी पंचम तिग्गा मौजूद थे. यह मामला डुमरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक ओर चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, तो दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली पर लोगों का भरोसा उठ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है