East Singbhbhum News : शिक्षा से ही समाज की बदलेगी तस्वीर : संजीव
हाई स्कूल जादूगोड़ा में जी प्लस वन भवन निर्माण का शिलान्यास
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा हाइस्कूल में मंगलवार को 11 कमरे वाले जी वन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने किया. इस निर्माण कार्य पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने बताया कि भवन निर्माण की स्वीकृति उनकी अनुशंसा पर ही मिली थी, ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शैक्षिक माहौल और पर्याप्त जगह मिल सके. शिक्षको ने विधायक को स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में बताया. विधायक संजीव सरदार ने इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए वे शीघ्र कार्रवाई करेंगे. विभागीय स्तर पर पहल कर आवश्यक पदों को भरवाने का प्रयास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है. किसी भी समाज की प्रगति शिक्षा पर ही निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के विद्यालयों को आधुनिक स्वरूप देने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जायेगा. मौके पर सुधीर सोरेन, रोहित सिंह, रमेश सोरेन, अनुपम मंडल, बीएन बास्के, मनोज प्रताप सिंह, लिटा राम मुर्मू, विक्रम सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
