East Singhbhum News : दो माह का पंचिंग लेकर एक माह का दिया राशन, प्रदर्शन

पुनासीबाद व निश्चितपुर के कार्डधारी पहुंचे ब्लॉक ऑफिस, बीडीओ से जांच कर कार्रवाई की मांग

By ATUL PATHAK | July 2, 2025 12:20 AM

डुमरिया. डुमरिया के पुनासीबाद और निश्चितपुर गांव के कार्डधारियों ने दो माह का राशन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपकर डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की. कार्डधारियों का आरोप है कि उन्हें नियमित राशन मिलता था. जून में दो बार पंचिंग कराकर एक माह का राशन दिया गया. फिर अभी अगस्त माह का पंचिंग कराने का दबाव डीलर दे रहे हैं. कार्डधारियों का राशन पोड़सा गांव के रामचंद्र हांसदा की दुकान से मिलता है. कार्डधारियों का आरोप है कि दुकानदार द्वारा यह कहा जा रहा है कि आप लोगों का आवंटन नहीं मिला है, कार्डधारियों ने बीडीओ से मांग कि है कि मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए गरीबों को राशन मुहैया कराया जाय. कार्डधारियों ने बताया कि अधिकतर कार्डधारी पढ़े लिखे नहीं हैं. इसके कारण हमें आसानी से ठगा जा रहा है. कार्डधारियों की शिकायत की सुनवाई भी जल्दी नहीं होती. अगर पदाधिकारी जांच करते तो हमें प्रखंड मुख्यालय आकर विरोध नहीं करना पड़ता. जून माह में तीन माह का राशन कार्डधारियों को देना था लेकिन दुकानदारों की मनमानी से गरीब राशन से वंचित हैं. डुमरिया प्रखंड का दुर्भाग्य है जब तक कार्डधारी अपने हक के राशन के लिए धरना प्रदर्शन नहीं करते तब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता. विभाग से यह भी पता चला कि जून में ही तीन माह का आवंटन दुकानदार ले चुके हैं. प्रखंड मुख्यालय में विरोध जतानेवाले कार्डधारियों में सविता बिंधानी, नाथो सोरेन, शांति गोडसरा, जगदीश सोरेन, कारमी सोरेन, तुलसी मुर्मू, रूपी मार्डी, मालती सोरेन, सुभाष सोरेन, सरस्वती पातर आदि कार्डधारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है