East Singhbhum News : क्रिकेट में दुर्गा एंटरप्राइजेज व फुटबॉल में सरदार एफसी विजेता

जुड़ी में रात्रि क्रिकेट व फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, पूर्व सीएम चंपाई हुए शामिल

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 24, 2025 4:23 AM

हाता.जुड़ी पंचायत स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जेएफसीए की ओर से रात्रि क्रिकेट व फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. फाइनल में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मेनका सरदार उपस्थित थीं. पूर्व सीएम ने ने कहा कि जुड़ी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में क्रिकेट व फुटबॉल का यह भव्य आयोजन सराहनीय है. क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच दुर्गा एंटरप्राइजेज व एवरेस्ट के बीच हुआ. जिसमें दुर्गा एंटरप्राइजेज की टीम विजेता बनी. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सरदार एफसी व डोंडा स्पोर्टिंग के बीच खेला गया, जिसमें सरदार एफसी की टीम विजेता रही. तीसरा पुरस्कार अंशु स्पोर्टिंग हल्दीपोखर व चौथा पुरस्कार जेक जिल टाइगर हिल की टीम ने जीता.

ये थे मौजूद

सूरज मंडल, बबलू सोरेन, उपेंद्र नाथ सरदार, गणेश सरदार, पोल्टू मंडल, डॉ एके लाल, डॉ जयंत कुमार दे, रघुनन्दन बनर्जी, नीलकमल पाल, सुधीर गोप, हरमोहन गोप, मधुसूदन भट्टाचार्य, पीयूष गोस्वामी, आशीष बनर्जी, लालू गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है