East Singhbhum News : पीटीसी केंद्र में स्थानीय मजदूरों की बहाली हो

माटीगोड़ा. पीटीसी स्वासपुर में चल रही मजदूर बहाली प्रक्रिया को ग्रामीणों ने रोका

By ANUJ KUMAR | September 22, 2025 11:37 PM

जादूगोड़ा. ग्राम पंचायत माटीगोड़ा के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) स्वासपुर में चल रही मजदूर बहाली प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बहाली में स्थानीय मजदूरों की अनदेखी की जा रही है. बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पीटीसी गेट को जाम कर दिया. बहाली प्रक्रिया रोक दी. विरोध-प्रदर्शन में मुखिया बॉबी मार्डी, समिति सदस्य गोरा पूर्ति, वार्ड सदस्य वरुण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार मजदूरों को नजरअंदाज कर बाहर से मजदूर बुलाना अन्यायपूर्ण है. प्रतिनिधियों ने स्पष्ट मांग रखी कि पंचायत क्षेत्र के मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए. बताया गया कि बहाली प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो. ठेकेदारी प्रथा के जरिए स्थानीय लोगों का रोजगार न छीना जाये. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ठेके के माध्यम से बाहरी मजदूरों को बुलाकर स्थानीय गरीबों के पेट पर लात मार रही है. जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने और पंचायत क्षेत्र के मजदूरों को तत्काल रोजगार सुनिश्चित करने की अपील की है. ग्रामीणों ने कहा कि अब वे अपने हक और अधिकारों के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है