East Singhbhum News : आम की बागवानी से जीवन में आयी मिठास
यूट्यूब में देखकर कृषि की आधुनिक तकनीक अपनायी
धालभूमगढ़. कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के नरसिंहगढ़ निवासी युवा किसान मनोरंजन सिंह आम की बागवानी कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. आम के साथ नींबू एवं बांस की खेती से भी उन्हें बेहतर लाभ हो रहा है. मनोरंजन सिंह एक शिक्षित किसान हैं. अधिकतर कृषि तकनीक उन्होंने यूट्यूब से अपनाया है. उनके आम बागान में कई किस्म के विदेशी आम के पेड़ हैं. बीते वर्ष से आम के फल आने शुरू हो गये. उन्होंने अपनी तीन एकड़ जमीन में मनरेगा योजना से 300 आम के पेड़ लगाये हैं. उनकी बागवानी को देखने जिला एवं राज्य स्तर के अधिकारी आते हैं.मनोरंजन सिंह ने कहा कि आम बागवानी में सरकार की ओर से पौधे दिये गये एवं गड्ढे खुदवाये गये. उन्होंने अपने खर्चे से पूरी बागवानी तैयार की है. बीते दिनों निरीक्षण करने आये डीडीसी ने भी उनकी मेहनत की सराहना करते हुए अधिकारियों को अविलंब पटवन एवं साफ सफाई की राशि मानव दिवस के दर से भुगतान करने का निर्देश दिया है. मनोरंजन सिंह ने अपने आम बागान में मियां जाकी, ब्लैक डायमंड, ताइवान, बनाना मैंगो, काटिमन मैंगो, रेड परमार किस्म के आम लगाये हैं. इसकी बाजार में काफी ऊंची कीमत है. उन्होंने बताया कि यूट्यूब के माध्यम से ही उन्होंने नर्सरी से संपर्क कर पौधे मंगवाये. उनकी देखरेख की तकनीक भी यूट्यूब से ही मिली. सरकार की ओर से इसमें कोई सहयोग नहीं मिला.
पिछले वर्ष आम से 30 हजार नींबू से 30 हजार व बांस से 25 हजार रुपये आमदनी हुई
उन्होंने कहा कि पिछले साल आम से पहली बार 30 हजार, नींबू से 30 हजार एवं बांस की खेती में 25 हजार की आमदनी हुई है. उन्होंने सिंचाई के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर सिंचाई योजना लगा रखी है. इसमें बोरिंग की आवश्यकता बतायी. उन्होंने कहा कि 2020-21 में 3 लाख की लागत से मनरेगा के तहत सिंचाई कुआं का निर्माण हुआ था. अभी तक पूर्ण नहीं है. कहा कि आम एवं सब्जी बागवानी के लिए मनरेगा बेहतर योजना है. सरकार समय पर पौधे एवं फंड उपलब्ध कराये तो और बेहतर ढंग से खेती हो सकती है. किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
