East Singbhum News : निर्माणाधीन प्रयोगशाला की छत व दीवारों से रिसाव, लापरवाही की शिकायत

चाकुलिया सीएचसी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने शुरू में गड़बड़ी की बात कही थी

By ANUJ KUMAR | September 22, 2025 11:56 PM

चाकुलिया. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन से चाकुलिया सीएचसी परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (प्रयोगशाला) का निर्माण कार्य चल रहा है. इस योजना में संवेदक ने भारी लापरवाही बरती है. प्रारंभ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने निर्माण में गड़बड़ी की बात कही थी. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. इसका निर्माण अंतिम चरण में है. भवन के चारों ओर दीवार और छत से पानी का रिसाव हो रहा है. दीवारों में सीपेज ढंकने के लिए संवेदक ने रंग का प्रयोग किया है. इसके बावजूद चारों ओर दीवारों में रिसाव देखने को मिल रहा है. भवन के बाहरी और भीतरी हिस्सों का यही हाल है. भवन के ठीक पीछे शौचालय के लिए सोक पिट का निर्माण किया जा रहा है. आश्चर्यजनक तरीके से वृहद सोकपिट में 10 इंच के बजाय महज 5 इंच की दीवार बनायी जा रही है. निर्माण स्थल पर बोर्ड भी नहीं निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगा है. इससे योजना की लागत, मजदूरी दर समेत अन्य जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है. निर्माण स्थल पर एक शिलापट्ट है, जिसमें योजना के शुरू होने और समापन की तिथि अंकित नहीं है. गुणवत्ता ठीक नहीं होगी, तो हैंडओवर नहीं लेंगे : डॉ रंजीत इस बारे में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने कहा कि अस्पताल के मुख्य दरवाजे के समीप लाखों की लागत से प्रयोगशाला बनायी जा रही है. पहली नजर में ही निर्माणाधीन प्रयोगशाला की गुणवत्ता सही दिखायी नहीं पड़ रही है. भवन की गुणवत्ता सही नहीं मिली, तो भवन हैंडओवर नहीं लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है