East Singhbhum News : सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में बढ़ रहा आपसी सद्भाव
रक्षा बंधन पर शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में राखी मेकिंग व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
धालभूमगढ़.
रक्षा बंधन पर शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में राखी मेकिंग व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.विद्यार्थियों ने चित्रकला, रचनात्मकता कल्पनाशक्ति और कला का प्रदर्शन किया
कक्षा प्रथम व द्वितीय के बच्चों ने राखी बनाकर व चित्रकला से सभी का मन मोह लिया. वहीं तृतीय से लेकर कक्षा नौवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक, कल्पनाशक्ति और कलात्मक कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया. रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, ग्लिटर और सजावटी सामग्री से तैयार की गयीं राखियों में भाई-बहन के पवित्र बंधन की भावनाएं झलक रही थीं.
राखी मेकिंग : जूनियर में पाखी व सीनियर वर्ग में इलेश एंड ग्रुप अव्वल
राखी मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम पाखी, द्वितीय पीयूष व तृतीय सुपर्णा रहे. सीनियर वर्ग में प्रथम इलेश एंड ग्रुप, द्वितीय पूजा व तृतीय आयुष्मान एंड ग्रुप रहे. चित्रकला में प्रथम अंशु, द्वितीय चांदनी व तृतीय स्थान पर आयुष रहे. प्रधानाध्यापक सुभाष रंजन दास ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल त्योहारों की महत्ता बताते हैं, बल्कि बच्चों में कला, परंपरा और आपसी भाइचारे की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं. मौके पर विद्यालय के निर्देशक तन्मय सिंह सोलंकी की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.बीडीएसएल स्कूल में हर्षोल्लास से मना रक्षाबंधन
मुसाबनी.
बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव मनाया. कार्यक्रम में स्कूल के नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों को छात्राओं ने राखी बांधी. मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य रुमी सरकार, प्रमुख पुतुल झा समेत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
