कुड़मी समाज को एसटी की सूची में शामिल करे सरकार
गालूडीह : रेल टेका-डहर छेका आंदोलन को लेकर कुड़मी समाज ने बैठक की
गालूडीह. गालूडीह में आदिवासी कुड़मी समाज ने गुरुवार को 20 सितंबर को प्रस्तावित रेल टेका आंदोलन की सफलता को लेकर बैठक की. बैठक की अध्यक्षता अनिल महतो ने की. आंदोलन में कुड़मी समाज के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर कुड़मी बहुल गांवों में प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. स्वपन महतो ने कहा कि समाज की ओर से घोषित रेल टेका-डहर छेका आंदोलन घाटशिला प्रखंड में ऐतिहासिक हो, इसके लिए लोगों में जागरुकता पैदा करें. कहा कि कुड़मियों को एसटी में शामिल करने की मांग पुरानी है. बैठक के बाद कुड़मी समाज के लोगों ने गालूडीह थाना प्रभारी अकु कुमार और गालूडीह रेलवे स्टेशन जाकर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. गालूडीह में रेल टेका-डहर छेका आंदोलन की सफलता को लेकर कुड़मी समाज एकजुटता के साथ काम कर रहा है. 20 सितंबर की सुबह समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर उतरेंगे. कुड़मी को एसटी में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने और कुड़माली भाषा को मान्यता देने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे. गालूडीह में कुड़मी समाज ने निकाला मशाल जुलूस कुड़मी समाज ने रेल टेका-डहर छेका आंदोलन को लेकर बैठक करने के बाद शाम में गालूडीह में मशाल जुलूस निकाला. हाथ में मशाल लेकर समाज के लोग सड़क पर उतरे और 20 सितंबर को रेल टेका-डहर छेका आंदोलन को सफल बनाने का ऐलान किया. मशाल जुलूस शहीद सुनील महतो चौक से स्टेशन चौक तक गया. इसके बाद समाप्त हुआ. मशाल जुलूस में अनिल महतो, स्वपन महतो, मनोज महतो, हरमोहन महतो, जयराम महतो, शैलेंद्र महतो, नारायण महतो, शरत महतो, पंकज महतो, सुनील महतो, मनोरंजन महतो, मनोज महतो, खोकन महतो, सूरज महतो, बनमाली महतो, भूपति महतो, मिंटू महतो, राखोहरि महतो, राजाराम महतो, दीपक महतो, राजेश महतो, गौरांगो महतो, सुदर्शन महतो, विकास महतो, जितेन महतो, धनंजय महतो समेत समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
