East Singhbhum News : जल, जंगल व जमीन हमारी पहचान शहीदों के आदर्शों पर चलें : सविता

केरुकोचा. जंगल बचाओ आंदोलन के अगुआ साबुआ हांसदा का शहादत दिवस मना

By ANUJ KUMAR | September 13, 2025 12:14 AM

चाकुलिया. चाकुलिया के केरुकोचा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को सादे समारोह में जंगल बचाओ आंदोलन के अगुआ रहे साबुआ हांसदा का 38वां शहादत दिवस मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि ईचागढ़ की विधायक सविता महतो व विशिष्ट अतिथि विधायक समीर मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी व पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित थे. इस दौरान केरुकोचा चौक पर स्थित शहीद साबुआ हांसदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके पूर्व अतिथियों ने शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सविता महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार शहीदों को सम्मान देना जानती है. शहीद साबुआ हांसदा जंगल संरक्षण के आंदोलन में शहीद हुए. जल, जंगल और जमीन ही हमारी पहचान है. समाज के युवा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलें और अपनी संस्कृति का संरक्षण करें, तभी समाज का संरक्षण होगा. कहा कि राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के विकास कार्यों को देखकर विपक्षी दल घबराये हुए हैं. सरकार के खिलाफ लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित: कार्यक्रम के दौरान तीरंदाजी प्रतियोगिता पुरुष और महिला, लांग जंप, हाई जंप, 800 मीटर दौड़ पुरुष व 600 मीटर दौड़ महिला, 600 मीटर दौड़ बालक व 400 मीटर दौड़ बालिका के बीच प्रतियोगिताएं हुईं. मौके पर झामुमो नेता सोमेश सोरेन, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू, संयोजक प्रमुख बाघराय मांडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, आदित्य प्रधान, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, हीरामनी हांसदा, फुलमनी मांडी, भृति सुंदर महतो, समीर दास, गौतम दास, श्याम मांडी, रामचंद्र हांसदा, डोमन माझी, साहेब राम मांडी, कृति सुंदर महतो, तापस दास, विशाल बारीक, सिद्धेश्वर हांसदा, सुनील महतो, विक्टर सोरेन, मौसमी मल्लिक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है