East Singhbhum News : बहरागोड़ा और पोटका की बेटियों का झारखंड महिला अंडर-15 टीम में चयन

2 से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी

By ATUL PATHAK | December 27, 2025 12:06 AM

घाटशिला. झारखंड की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में पोटका प्रखंड की कालिकापुर निवासी रायनीता हपदगड़ा और बहरागोड़ा प्रखंड की खंडामौदा निवासी प्रियंका कर का चयन हुआ है. पहली बार ग्रामीण क्षेत्र से दो महिला खिलाड़ियों का चयन होने से लोगों में खुशी है. रायनीता ने तीसरी कक्षा से क्रिकेट सीखना प्रारंभ किया. वह अपने पिता से प्रेरित है. उनके पिता रेमंड हपदगड़ा बीसीसीआइ लेवल वन कोच हैं. अपने कोचिंग सेंटर में बेटी को क्रिकेट का गुर सिखाया. रायनीता कॉन्वेंट स्कूल मुसाबनी की आठवीं की छात्रा है. वहीं, बहरागोड़ा के खंडामौदा हाई स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा प्रियंका कर की उपलब्धि से लोगों में खुशी है. उनके पिता देवराज कर खंडामौदा गांव निवासी हैं. प्रियंका ने अपने पिता की देखरेख में खेल शुरू किया. बहरागोड़ा क्रिकेट एकेडमी के कोच निशिकांत कुमार के प्रशिक्षण में अभ्यास जारी रखा. उसके चयन का मुख्य श्रेय पिता देवराज कर और कोच निशिकांत कुमार को जाता है. दोनों बालिकाओं ने झारखंड प्रदेश में क्षेत्र के नाम को रोशन किया है. दोनों खिलाड़ी 2 से 10 जनवरी तक विशाखापत्तनम में होने वाले राष्ट्रीय स्तर क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. उक्त जानकारी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन रुरल कमेटी ने प्रेस वार्ता कर दी. प्रेस वार्ता में जिला को-ऑर्डिनेटर धनजी सिंह, मीडिया प्रभारी शकील अहमद, अर्जुन सिंह, शिवाजी चटर्जी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है