East Singhbhum News : एवरग्रीन, एवरेस्ट क्रिकेट क्लब व पार्थ इलेवन जीते

मऊभंडार : 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

By ATUL PATHAK | December 24, 2025 12:11 AM

घाटशिला. एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को मऊभंडार स्पोट् र्स मैदान में तीन रोमांचक मुकाबले खेले गये. मैचों में एवरग्रीन जमशेदपुर, एवरेस्ट क्रिकेट क्लब मुसाबनी और पार्थ इलेवन जमशेदपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया.

एवरग्रीन जमशेदपुर की सात विकेट से जीत

पहले मुकाबले में एवरग्रीन जमशेदपुर और जय श्रीराम स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर आमने-सामने हुए. टॉस जीतकर एवरग्रीन ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जय श्री राम स्पोर्टिंग की टीम ने 10 ओवर में 110/8 रन बनाये. तबरेज ने 28 रन और रौनक ने 21 रन बनाये. जवाब में एवरग्रीन जमशेदपुर की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 7.1 ओवर में 112/3 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम किया. आशु ने नाबाद 50 रन और गोलू ने 30 रन की अहम पारी खेली.

एवरेस्ट क्रिकेट क्लब मुसाबनी ने 7 विकेट से जीता मुकाबला :

दूसरे मैच में एवरेस्ट क्रिकेट क्लब मुसाबनी और नीलू इलेवन जमशेदपुर के बीच मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर एवरेस्ट क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. नीलू इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 74/6 रन बनाये. अंकित ने 24 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए एवरेस्ट क्रिकेट क्लब ने 6 ओवर में 77/3 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. खोकोन ने 29 और तौसीफ ने 23 रन की पारी खेली.

पार्थ इलेवन जमशेदपुर की 48 रनों से बड़ी जीत:

तीसरे मुकाबले में स्कॉर्पियन जमशेदपुर और पार्थ इलेवन जमशेदपुर आमने-सामने हुए. टॉस जीतकर स्कॉर्पियन ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्थ इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 132/2 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. माना ने ताबड़तोड़ 88 रन की शानदार पारी खेली, जबकि उज्ज्वल ने 36 रन बनाये. जवाब में स्कॉर्पियन जमशेदपुर की टीम 10 ओवर में 84/8 रन ही बना सकी. समीर ने 19 रन बनाये. मैचों का संचालन अंपायर एके राय, जेके मिश्रा, सी सिन्हा और एस मजूमदार ने किया. स्कोरिंग की जिम्मेदारी एस भट्टाचार्य ने संभाली, जबकि उद्घोषक की भूमिका जयंत कुमार उपाध्याय और एनके राय ने निभायी.

आज के मैच

1.

सुबह 9 :30 बजे :

यूनिक स्टार, जमशेदपुर बनाम सोमिया इलेवन, जमशेदपुर

2.

सुबह 10:30 बजे :

एमबीसी मानगो (न्यू), जमशेदपुर बनाम क्रेजी इलेवन, जमशेदपुर3.

दोपहर 2:00 बजे :

लिवरपूल ‘बी’, जमशेदपुर बनाम फाइटर इलेवन, घाटशिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है