East Singbhum News : हाथियों ने धान की फसल को रौंदकर किया बर्बाद

हाथियों को खदेड़ने में जुटा वन विभाग

By ANUJ KUMAR | September 14, 2025 12:10 AM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा गांव में बीते दिन हाथियों के झुंड ने किसान की लहलहाती धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. झुंड में लगभग 5-7 हाथी हैं. हर रात हाथियों का झुंड धान की फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर रहा है. किसान लसो महतो का कहना है कि हम लोग का जीने का सहारा धान है. हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. जान संकट में डाल कर ग्रामीण हाथियों को भगाने की प्रयास करते हैं. भय के कारण उनके समक्ष जाने का साहस नहीं कर पाते. वन विभाग हाथी प्रभावित क्षेत्र में ना टॉर्च देता है, ना पटाखा. कोई भी सुरक्षा सामग्री नहीं मिलने से हाथी भगाने में परेशानी होती है.पुरनाडीह जंगल में पहुंचे हाथियों को खदेड़ने में जुटा वन विभाग बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की सांड्रा पंचायत अंतर्गत पुरनाडीह जंगल में शनिवार की सुबह तीन हाथी देखे गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम हाथियों को आबादी क्षेत्र से दूर खदेड़ने में जुटी है. हाथियों के ठहराव व मूवमेंट को लेकर वन विभाग सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है