East Singhbhum News : शिक्षित युवा ही समाज और देश की अगुवाई करते हैं : सुनील
नरसिंहगढ़ हाइस्कूल में मांझी परगना महाल का सम्मान समारोह आयोजित
धालभूमगढ़. माझी परगना महाल के तत्वावधान में नरसिंहगढ़ प्लस टू हाईस्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महाल की ओर से स्कूल परिसर में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जाता है. इस केंद्र के 10 मैट्रिक टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कोचिंग सेंटर को टाटा स्टील की ओर से भी सहयोग प्रदान किया जाता है. इस मौके पर मुख्य वक्ता बीरेन टुडू एवं धाड़ दिशोम माझी परगना के सुनील मुर्मू ने कहा कि जब तक शिक्षित नहीं होंगे, तब तक वे ना तो स्वयं आगे बढ़ेंगे और न ही समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे पायेंगे. उन्होंने छात्रों से कहा कि शिक्षित युवा ही समाज और देश की अगुवाई करते हैं. इसलिए अपनी परंपरा-संस्कृति की रक्षा के लिए शिक्षित होना जरूरी है. मौके पर प्रधानाध्यापक मिर्जा टुडू ने कहा कि अगले वर्ष मैट्रिक में कोचिंग सेंटर के जितने भी छात्र-छात्रएं टॉपर होंगे उन्हें स्मार्टफोन अपनी ओर से प्रदान करेंगे. मौके पर मैट्रिक के टॉपर प्रीतम मुर्मू, शिव हांसदा, पूजा किस्कू, करीना मार्डी, फागुन हांसदा, सिनगो हेंब्रम, कपरा हांसदा, सोनिया टुडू, मेघनाथ हांसदा एवं उषा हेंब्रम को सम्मानित किया गया. मौके पर सुनाराम सोरेन, बारजू मुर्मू, सांखो हांसदा, कुनाराम टुडू, कालीचरण हांसदा, शुरू हेंब्रम, दुर्गा सोरेन, मुनीलाल हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
