East Singbhum News : बुरुडीह डैम में नौका परिचालन को दो पक्षों में विवाद, थाना में शिकायत

घाटशिला. थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर बातचीत की

By ANUJ KUMAR | September 13, 2025 12:10 AM

ग्रामीणों ने लकड़ी की नाव उपलब्ध कराने की मांग रखी घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के बुरुडीह डैम में नौका परिचालन को लेकर बीते तीन-चार दिनों से चल रहे विवाद शुक्रवार को बढ़ गया. नौका परिचालन समिति से जुड़े हीरागंज, रामचंद्रपुर, बुरुडीह और टिकड़ी गांव के ग्रामीणों ने अध्यक्ष जोसेफ मुर्मू पर हिसाब-किताब नहीं देने का आरोप लगाया. वहीं जोसेफ मुर्मू का कहना है कि उनके पास पूरा लेखा-जोखा मौजूद है. वे देने को तैयार हैं. बैठक बुलाने पर कुछ लोग शामिल नहीं होते हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर झगड़ा और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत की थी. शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को सुना. इस दौरान ग्रामीणों की मांग रही कि उन्हें लकड़ी की एक नाव उपलब्ध करायी जाये, ताकि वे भी संचालन कर सकें. एसडीओ के स्तर पर निष्पादन होगा : थाना प्रभारी पुलिस ने जोसेफ मुर्मू, बलराम सोरेन, सिंह राय मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा सोरेन, नंदो हांसदा, मोटका सोरेन, खोगेन भुइयां, अश्विनी भुइयां, भवानी नामाता, पूर्ण हेंब्रम, लखीचरण सिंह और सत्यवान नायक समेत दोनों पक्ष के ग्रामीणों से विस्तृत बात की. पुलिस ने अपील की, कोई भी पक्ष झगड़े-मारपीट में न उलझें. शांति बनाये रखें. घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने बताया कि नौका परिचालन संबंधी विवाद का अंतिम निष्पादन घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से किया जायेगा. इस बीच झामुमो नेता राजहंस मिश्रा, बाबूलाल मुर्मू, सुशील मार्डी भी थाना पहुंचे. दोनों पक्षों से संवाद कर आपसी सहमति से समाधान निकालने की अपील की. दोनों पक्ष को सुझाव दिया कि आपस में एकजुट होकर नौका परिचालन करने की दिशा में पहल करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है