East Singhbhum News : मनरेगा मजदूरों का घर चलाना हुआ मुश्किल, भोजन पर आफत

चाकुलिया प्रखंड में 17,899 मजदूरों के 1.88 करोड़ से अधिक मजदूरी बकाया

By AVINASH JHA | March 13, 2025 12:25 AM

चाकुलिया. रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना में मकर संक्रांति के बाद हजारों मजदूरों को करोड़ों रुपये मजदूरी नहीं मिली है. चाकुलिया प्रखंड में 17,899 मजदूरों का एक करोड़ 88 लाख 66 हजार 793 रुपये मजदूरी बकाया है. मनरेगा मजदूर परेशान हैं. चाकुलिया प्रखंड स्थित जुगीतोपा पंचायत के कदमासोली में मजदूरों ने बुधवार को विरोध जताया. कदमासोली में मानिक महतो की जमीन पर मनरेगा योजना से तालाब की खुदाई की जा रही है. यहां कई महिला और पुरुष मजदूर काम कर रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि उन्हें दो माह से मजदूरी नहीं मिली है. काफी परेशानी हो रही है. किसी मजदूर की 40 दिन, तो किसी की 50 दिन की मजदूरी बकाया है. कई मजदूर पैसों के अभाव में अपना इलाज तक नहीं करवा पा रहे हैं. कइयों को भोजन जुटाने में परेशानी हो रही है. अधिकतर मजदूर को 10 से 12 हजार रुपये की राशि बकाया है. योजनाओं का काम पूरा करना हुआ मुश्किल मनरेगा का काम देख रहे रोजगार सेवक, मेट व अन्य कर्मियों ने बताया कि मनरेगा योजना को पूर्ण करना काफी मुश्किल हो रहा है. मजदूर काम करना नहीं चाह रहे हैं. पैसे नहीं मिलने पर मजदूर उनपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. दूसरी ओर मजदूर नहीं मिलने पर पदाधिकारियों की डांट सुननी पड़ रही है. चार दिनों में भुगतान नहीं हुआ, तो प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे मजदूरों ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि चार दिनों में मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, तो अगले सोमवार को चाकुलिया प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे. विरोध जताने वालों में अनिमा महतो, अमिता बाला महतो, विनती महतो, सरस्वती महतो, दीपाली महतो, संध्या महतो, हेमंत महतो, अजीत महतो, संजय महतो, सुभद्रा महतो, नियति महतो, युधिष्ठिर महतो आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है