East Singhbhum News : 80 गांवों में तीन दिन से अंधेरा, ग्रामीणों में आक्रोश

डुमरिया प्रखंड के 90 में से करीब 80 गांव बुधवार से अंधेरे में डूबे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश होते ही डुमरिया मुख्यालय को छोड़कर अधिकतर गांवों की बिजली कट जाती है.

By AKASH | August 9, 2025 12:03 AM

डुमरिया.

डुमरिया प्रखंड के 90 में से करीब 80 गांव बुधवार से अंधेरे में डूबे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश होते ही डुमरिया मुख्यालय को छोड़कर अधिकतर गांवों की बिजली कट जाती है. लगातार तीन दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है. बिजली बाधित होने के पीछे क्या कारण है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी विभाग नहीं दे रहा. ग्रामीणों के अनुसार, एक गांव की खराबी दुरुस्त करने के लिए पूरे प्रखंड की बिजली काट दी जाती है. बारिश के मौसम में मच्छरों के प्रकोप, उमस और गर्मी ने लोगों की स्थिति बदतर कर दी है. विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं मोबाइल चार्जिंग, वेल्डिंग, मोटर से संचालित आटा चक्की और धान पिसाई की दुकानों का कामकाज पूरी तरह ठप है.

बिजली मिस्त्री का नंबर सार्वजनिक नहीं

डुमरिया मुख्यालय में बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी या मिस्त्री का संपर्क नंबर सार्वजनिक नहीं है. गांवों में बिजली से जुड़ी दुकानें और सेवाएं भी इस लापरवाही का खामियाजा भुगत रही हैं. ग्रामीणों के अनुसार, डुमरिया सब-स्टेशन में न तो तार उपलब्ध हैं, न इंसुलेटर और न ही अन्य जरूरी सामग्री. किसी भी मरम्मत कार्य के लिए या तो वरीय अधिकारियों का इंतजार करना पड़ता है, या ग्रामीण खुद अपनी जेब से सामान खरीदकर बिजली बहाल करवाते हैं।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है