East Singhbhum News : 10 गांवों में जाहेरथानों की घेराबंदी व छात्रावास की मांग

घाटशिला : मंत्री चमरा लिंडा से मिले सोमेश सोरेन, तीन मांगों से संबंधित पत्र सौंपा

By ATUL PATHAK | December 27, 2025 12:14 AM

घाटशिला. घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने शुक्रवार को रांची में मंत्री चमरा लिंडा से मिलकर मांग पत्र सौंपा. घाटशिला विस क्षेत्र में जनहित की तीन प्रमुख मांगें रखीं. उन्होंने बहुउद्देश्यीय कला एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण, आदिवासी समाज के पवित्र जाहेरथान की घेराबंदी व कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास निर्माण की मांग की. विधायक ने कहा कि जनजातीय कला, संस्कृति एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए घाटशिला प्रखंड के गालूडीह व मुसाबनी क्षेत्र में बहुउद्देश्यीय कला एवं सांस्कृतिक भवन का निर्माण आवश्यक है. इससे स्थानीय कलाकारों, युवाओं एवं सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों को अभ्यास, प्रशिक्षण और कार्यक्रम आयोजन के लिए स्थायी मंच मिलेगा.

विधायक ने घाटशिला विस क्षेत्र की पंचायतों में आदिवासी समाज के पवित्र जाहेरथान की घेराबंदी कर सुरक्षित करने की मांग की. उन्होंने काड़ाडूबा, बड़ाजुड़ी, भादुआ, कालचिती, आसना, बांकी, बाघुड़िया समेत कुल 10 ग्राम के जाहेरथानों की सूची विभाग को सौंपी.

विधायक ने घाटशिला में 100 बेड क्षमता वाले वर्किंग वूमेन हॉस्टल (कामकाजी महिला छात्रावास) के निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाएं रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ी हैं. सुरक्षित व सुविधायुक्त आवास की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विधायक ने मंत्री से जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.

डिप्टी सेक्रेटरी से फूलडुंगरी-झाटीझरना सड़क का पेच दूर करने की मांग

विधायक ने रांची में झारखंड प्रोजेक्ट भवन में पथ निर्माण विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी विक्रम प्रसाद से मुलाकात की. फूलडुंगरी चौक से बुरुडीह होते हुए झाटीझरना (बंगाल सीमा) तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य पर विस्तृत चर्चा की. विधायक ने सड़क निर्माण में वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने तथा अन्य तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनों का मुद्दा उठाया. उन्होंने समस्याओं को शीघ्र दूर कर पथ निर्माण कार्य को गति देने कहा. इसपर डिप्टी सेक्रेटरी ने आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि यह सड़क सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है