East Singhbhum News : भिलाई पहाड़ी की शानदार जीत चिरंजीत बने मैन ऑफ द मैच
विजय बोस मेमोरिया क्रिकेट : घाटशिला ए को नौ विकेट से हराया
घाटशिला. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन गुरुवार को राखा कॉपर स्टेडियम में भिलाई पहाड़ी और घाटशिला ए के बीच मुकाबला हुआ. घाटशिला ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाए। टीम की ओर से एस. अरविंद ने 32 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन और अंशु कुमार सिंह ने 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 9 रन बनाये. भिलाई पहाड़ी से गेंदबाजी में परबीन पटेल ने 6 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, संजय टुडू ने 6 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट और चिरंजीत प्रधान ने 4.5 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए भिलाई पहाड़ी की टीम ने 21.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाकर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. घाटशिला ए की ओर से एस. अरविंद ने 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया. उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए चिरंजीत प्रधान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच के अंपायर सनत कुमार पातरो और संदीप्त मिश्रा थे, जबकि स्कोरर रीवा नाथ रहे. अगला मुकाबला पोटका और मुसाबनी (सुरदा) की टीमों के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
