अनजान व्यक्ति गांव में देखें तो पुलिस को सूचित कीजिए

मुखिया ने ग्रामीणों संग बैठक की, कहा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की ब्राह्मणकुंडी पंचायत मंडप में गुरुवार को मुखिया शकुंतला सिंह की अध्यक्षता में बच्चा चोर की अफवाह के मामले में एक बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि ग्रामीण किसी अनजान व्यक्ति गांव में देखें तो इसकी सूचना पुलिस या जनप्रतिनिधियों को दें. उक्त व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 5:54 AM

मुखिया ने ग्रामीणों संग बैठक की, कहा

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की ब्राह्मणकुंडी पंचायत मंडप में गुरुवार को मुखिया शकुंतला सिंह की अध्यक्षता में बच्चा चोर की अफवाह के मामले में एक बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि ग्रामीण किसी अनजान व्यक्ति गांव में देखें तो इसकी सूचना पुलिस या जनप्रतिनिधियों को दें. उक्त व्यक्ति से साथ मारपीट ना करें.
बच्चा चोरी की अफवाह को ना फैलायें और किसी के बहकावे में ना आये. मौके पर उप मुखिया शिबू प्रधान, वार्ड सदस्य सुजीत बाड़ी, समीर मुंडा, पंचायत सचिव अंतरयामी दास, रोजगार सेवक दीपक कुमार बेरा, स्वयं सेवक गणेश पाइकिरा आदि उपस्थित थे. वहीं राजलाबांध पंचायत मंडप में भी बच्चा चोर अफवाह के मामले में एक बैठक हुई

Next Article

Exit mobile version