विरोध में 26 व 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे मजदूर

कोलकाता में एनजेसीसी की बैठक में नहीं हुआ 40 माह के एरियर पर फैसला, यूनियनों ने एचसीएल/आइसीसी प्रबंधन को हड़ताल का नाेेटिस थमाया घाटशिला : कोलकाता में एनजेसीसी की बैठक में मजदूरों के 40 माह के बकाये एरियर पर कोई समझौता नहीं होने पर विभिन्न मान्यता प्राप्त यूनियनों ने एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2017 4:09 AM

कोलकाता में एनजेसीसी की बैठक में नहीं हुआ 40 माह के एरियर पर फैसला, यूनियनों ने एचसीएल/आइसीसी प्रबंधन को हड़ताल का नाेेटिस थमाया

घाटशिला : कोलकाता में एनजेसीसी की बैठक में मजदूरों के 40 माह के बकाये एरियर पर कोई समझौता नहीं होने पर विभिन्न मान्यता प्राप्त यूनियनों ने एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दीवान को दो दिवसीय हड़ताल का नोटिस थमाया है. एनजेसीसी की बैठक के बाद आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कोलकाता से दूरभाष पर बताया कि सीएमडी मजदूरों के बकाये एरियर को देने पर राजी नहीं हुए. इसके कारण यूनियनों ने भी उन्हें 26 और 27 जून को दो दिवसीय हड़ताल करने का नोटिस थमाया है. नोटिस की प्रतिलिपि केंद्रीय खानमंत्री और श्रम मंत्री को प्रेषित की गयी है.
विदित हो कि सोमवार को आयोजित एनजेसीसी की बैठक में वेज रिवीजन, बकाया एरियर समेत अन्य मुद्दों पर समझौता होना था. श्री सिंह ने बताया कि 9 मार्च 2016 को एरियर पर समझौता हुआ था. एक नवंबर 2012 से 29 फरवरी 2016 तक एरियर मजदूरों का बकाया है. उन्होंने बताया कि सीएमडी ने एनजेसीसी की बैठक में कहा कि कंपनी नुकसान में चल रही है. 33 प्रतिशत टैक्स जमा करना है. बिना लाभ के 40 माह के एरियर का भुगतान करना संभव नहीं है
. यह सुनते ही खेतड़ी, मलाजखंड, तलोजा और मऊभंडार की आइसीसी वर्कर्स यूनियनों ने एक मत होकर सीएमडी को दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है. यूनियनों ने कहा कि कंपनी को लाभ हुआ है. बावजूद इसके कंपनी मजदूरों के बकाये एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. बैठक में यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव समेत खेतड़ी, मलाजखंड और तलोजा के अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version