चाकुलिया : सबर युवक को सांप ने डंसा, रेफर

चाकुलिया : चाकुलिया के मालखाम गांव निवासी समीर सबर (26) को रविवार की रात सांप ने डंस लिया. समीर सोमवार की भोर चार बजे सांप को एक घड़ा में लेकर सीएचसी पहुंचा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने उसकी स्थिति गंभीर देख एमजीएम रेफर कर दिया. समीर के माता-पिता धान कटनी करने बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 4:45 AM

चाकुलिया : चाकुलिया के मालखाम गांव निवासी समीर सबर (26) को रविवार की रात सांप ने डंस लिया. समीर सोमवार की भोर चार बजे सांप को एक घड़ा में लेकर सीएचसी पहुंचा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने उसकी स्थिति गंभीर देख एमजीएम रेफर कर दिया. समीर के माता-पिता धान कटनी करने बंगाल गये थे.

अपने घर में वह जमीन पर सोया था. जहरीले सांप ने उसे डंस लिया.

बालू लदा हाइवा पलटा. डुमरिया के बड़ाबोतला चौक के पास सोमवार को बालू लदा हाइवा (जेएफ5बीडी 4697) पलट गया. इससे चालक कृष्णा मुंडा (35) और सह चालक कमल नायक (25) के सिर में चोट लगी है. दोनों का सीएचसी में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि हाइवा कैमा सुवर्णरेखा नदी घाट से बालू ला रहा था.