लावारिस सबर लड़की की स्थिति बिगड़ी, एमजीएम रेफर
डॉक्टरों ने उसके शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी बताया... धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के स्वर्गछीड़ा गांव की लावारिस टेरे सबर (16) की स्थिति गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. टेरे सबर का प्राथमिक उपचार के बाद डॉ मयंक पांडेय ने स्थिति गंभीर देख एमजीएम रेफर कर दिया. […]
डॉक्टरों ने उसके शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी बताया
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत के स्वर्गछीड़ा गांव की लावारिस टेरे सबर (16) की स्थिति गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. टेरे सबर का प्राथमिक उपचार के बाद डॉ मयंक पांडेय ने स्थिति गंभीर देख एमजीएम रेफर कर दिया. डॉ पांडेय ने बताया कि टेरे सबर के शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी है. उसे एनीमिया रोग है. तत्काल उसके शरीर पर रक्त चढ़ाने की जरूरत है. विदित हो कि टेरे सबर खुदु री के घर में रहती है.
खुदी री लावारिस टेरे सबर का हर संभव इलाज कराती रही है. टेरे सबर लगभग दो माह से बीमार है. टेरे सबर की मां की मौत लगभग 10 साल पूर्व हो गयी. पिता कहां हैं. ग्रामीणों को इसकी जानकारी नहीं है. पावड़ा-नरसिंहगढ़ के पंचायत समिति सदस्य कार्तिक नाथ ने बताया कि टेरे सबर की स्थिति गंभीर होने की सूचना मिली तो उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
