तेज हवा से एस्बेस्टस टूटा, क्षति

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत के हिरणदुकड़ी गांव निवासी शंभु नमाता के घर की छत का एस्बेस्टस टूट गयी. बुधवार की शाम आयी तेज आंधी में पेड़ की डाली गिरने से घटना हुई. इससे उन्हें 10 हजार रुपये की क्षति हुई है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 6:22 AM

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत के हिरणदुकड़ी गांव निवासी शंभु नमाता के घर की छत का एस्बेस्टस टूट गयी. बुधवार की शाम आयी तेज आंधी में पेड़ की डाली गिरने से घटना हुई. इससे उन्हें 10 हजार रुपये की क्षति हुई है.