महिला समूहों से 5.4 लाख गबन का आरोपी गिरफ्तार

घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने बड़ाजुड़ी के महिला समूह के 5 लाख 40 हजार रुपये गबन करने के आरोपी अमूल्यो भकत को सोमवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में बड़ाजुड़ी महिला समूह की छाया रानी भकत के बयान पर थाना में धारा 406, 420, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:41 AM

घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने बड़ाजुड़ी के महिला समूह के 5 लाख 40 हजार रुपये गबन करने के आरोपी अमूल्यो भकत को सोमवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में बड़ाजुड़ी महिला समूह की छाया रानी भकत के बयान पर थाना में धारा 406, 420, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अमूल्यो भकत की मां और पत्नी भी नामजद आरोपी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. छाया रानी भकत समेत कई महिला समूहों से अमूल्यो भकत,

उसकी पत्नी अंजना भकत और मां सरला भकत ने शिशोर नामक नन बैंकिंग कंपनी का एजेंट बन कर ऋण दिलाने के नाम पर राशि की वसूली की. महिला समूहों को 5 लाख 40 हजार रुपये गबन किया.

इसे लेकर कई बार महिला समूह की सदस्यों ने थाना का घेराव किया. प्राथमिकी में कहा गया है कि छाया रानी भकत की महिला समिति से 2 लाख रुपये लिया गया. 20 हजार रुपये का रसीद दिया गया. एक लाख 80 हजार रुपये का कोई कागजात नहीं दिया. इसी तरह अन्य महिला समूहों से भी लगभग 5 लाख 40 हजार रूपये का अमानत में ख्यानत करने का आरोप है.