एमए के पाठ्यक्रम में हरिवंश जी का नहीं होना दुखद

हिंदी विभाग में मनी हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि... चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में बुधवार को कवि हरिवंश राय बच्चन का पुण्यतिथि मनायी गयी. विभागाध्यक्ष डॉ शशिलता ने हरिवंश राय बच्चन की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनकी अमूल्य कृति ‘क्या भुलू क्या याद करूं’ पर प्रकाश डालते हुए जीवन के प्रेरक प्रसंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:20 AM

हिंदी विभाग में मनी हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में बुधवार को कवि हरिवंश राय बच्चन का पुण्यतिथि मनायी गयी. विभागाध्यक्ष डॉ शशिलता ने हरिवंश राय बच्चन की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनकी अमूल्य कृति ‘क्या भुलू क्या याद करूं’ पर प्रकाश डालते हुए जीवन के प्रेरक प्रसंग का उल्लेख किया. डॉ सुलक्षणा टोप्पो ने एमए के पाठ्यक्रम में बच्चन जी का नहीं होना दुखद बताया. छात्रा नीतीर सुरीन ने बच्चन जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. जिया राम ने कविता अग्निपथ का पाठ किया. शंभु गोप ने कोशिश करने वालों की हार नहीं होती पढ़कर सुनाया. अन्य वक्ताओं ने मधुशाला, मधुबाला व अन्य का उल्लेख किया. मंच संचालन सुनील लुगुन ने किया.