रसुनचोपा-हेसड़ा के बीच बनेगी पुलिया

पोटका. विधायक ने किया पुलिया निर्माण का शिलान्या... पोटका : पोटका प्रखंड के रसुनचोपा-हेंसड़ा के बीच पुलिया निर्माण का शिलान्यास सोमवार को पोटका विधायक मेनका सरदार एवं जिला पार्षद चंद्रावती महतो ने किया. यह पुलिया 11.14 लाख रुपये की लागत से बनायी जायेगी. इस अवसर पर विधायक मेनका सरदार ने कहा कि वर्ष 2017 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 4:47 AM

पोटका. विधायक ने किया पुलिया निर्माण का शिलान्या

पोटका : पोटका प्रखंड के रसुनचोपा-हेंसड़ा के बीच पुलिया निर्माण का शिलान्यास सोमवार को पोटका विधायक मेनका सरदार एवं जिला पार्षद चंद्रावती महतो ने किया. यह पुलिया 11.14 लाख रुपये की लागत से बनायी जायेगी. इस अवसर पर विधायक मेनका सरदार ने कहा कि वर्ष 2017 में पोटका के सभी क्षेत्र में विकास का काम कराया जायेगा. सभी सड़कों को पक्का, जाहेरथान का चहारदीवारी, जरूरतमंद जगहों पर पुल-पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर झामुमो नेता सुनील महतो, कोवाली मंडल अध्यक्ष पिंटू षाड़ंगी, पंसस सनत कुमार सी, अभय पदो भकत, रतन सोनकर, प्रदीप षाड़ंगी, पोचु पाल, शंकर गुप्ता, असित मंडल,
रोविन सोरेन, टहल सरदार आदि उपस्थित थे.
विद्या निकेतन उवि में शौचालय का उदघाटन: विद्या निकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर में विधायक निधि से बनाये गये बालिका शौचालय का उदघाटन सोमवार को विधायक मेनका सरदार ने किया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, शिक्षिका सुनीता शर्मा, चिंतामनी त्रिपाठी, नरेंद्र सीट, लक्ष्मी नारायण गोराई, गोंडो बोदरा आदि उपस्थित थे.