आइसीसी के जीएम के खिलाफ एफआइआर
मुसाबनी:वन विभाग ने केंदाडीह जंगल से जेसीबी से मिट्टी खुदाई करते जेसीबी को जब्त कर आइसीसी के जीएम (खान) तथा एमएमपीएल के उपाध्यक्ष के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी समीर कुमार अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की गश्ती दल ने शुक्रवार को केंदाडीह जंगल में वन भूमि […]
मुसाबनी:वन विभाग ने केंदाडीह जंगल से जेसीबी से मिट्टी खुदाई करते जेसीबी को जब्त कर आइसीसी के जीएम (खान) तथा एमएमपीएल के उपाध्यक्ष के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी समीर कुमार अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की गश्ती दल ने शुक्रवार को केंदाडीह जंगल में वन भूमि में मिट्टी खुदाई करते जेसीबी को जब्त कर वन परिसर कार्यालय ले आया है. वन विभाग द्वारा एचसीएल-आइसीसी के जीएम (खान) डीके चौधरी एवं केंदाडीह खदान का विकास का काम कर रही ठेका कंपनी एमएमपीएल के उपाध्यक्ष कमल चटर्जी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत तथा धारा 33 बिहार वन संशोधन अधिनियम 1989 की एक की उपधारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है. वन विभाग की टीम में वन परिसर पदाधिकारी रामजी सिंह, वनपाल पवन चंद्र महतो, वन रक्षी भरत सिंह टूटी, मदन मोहन महतो तथा चालक राजेश कुमार पासवान शामिल थे.
