हड़ताल पर नहीं थे पारा शिक्षक, मानदेय कटा

मानदेय शीघ्र दें, वरना आंदोलन : मिहिर साव... डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के पारा शिक्षकों का मानदेय शीघ्र उनके खाते में नहीं भेजा गया, तो वे आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की होगी. डुमरिया के पारा शिक्षक हड़ताल पर नहीं थे, लेकिन डीएसइ कार्यालय से उनका मानदेय काट कर भेजा गया है. इससे पारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 6:13 AM

मानदेय शीघ्र दें, वरना आंदोलन : मिहिर साव

डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के पारा शिक्षकों का मानदेय शीघ्र उनके खाते में नहीं भेजा गया, तो वे आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की होगी. डुमरिया के पारा शिक्षक हड़ताल पर नहीं थे, लेकिन डीएसइ कार्यालय से उनका मानदेय काट कर भेजा गया है. इससे पारा शिक्षकों में रोष है. पारा शिक्षक संघ डुमरिया के अध्यक्ष मिहिर साव ने कहा कि यहां के 178 पारा शिक्षक हड़ताल पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि यदि उनका काटा हुआ मानदेय शीघ्र नहीं भेजा जाता है, तो वे सड़क पर उतरेंगे. प्रखंड के 178 पारा शिक्षकों का तीन माह का मानदेय 44,15, 480 रुपये होते हैं. जबकि यहां 23, 94, 480 रुपये आये हैं.
बीआरसी कार्यालय डुमरिया से 20, 20, 920 रुपये जिला डिमांड भेजा गया है. इस संबंध में बीइइओ बैकुंठ महतो ने बताया कि यहां के पारा शिक्षक हड़ताल पर नहीं थे. इसकी रिपोर्ट जिला को भेज दी गयी है. शिक्षकों का मानदेय हड़ताल अवधि का काट कर आया है. इस संबंध में कटा हुआ मानदेय का डिमांड जिला भेजा गया है. इधर डीएसइ से संपर्क किया गया. उनके संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.