डाक सेवकों की समस्या पीएम तक पहुंचायेंगे

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सरोजनी गेस्ट हाउस में बुधवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ की बैठक डिवीजन उपाध्यक्ष मलय मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, विशिष्ठ अतिथि गौरी शंकर महतो उपस्थित थे. बैठक में ग्रामीण डाक सेवकों ने डॉ गोस्वामी और श्री महतो से अपनी समस्याएं बतायी. डॉ गोस्वामी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:48 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सरोजनी गेस्ट हाउस में बुधवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ की बैठक डिवीजन उपाध्यक्ष मलय मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, विशिष्ठ अतिथि गौरी शंकर महतो उपस्थित थे. बैठक में ग्रामीण डाक सेवकों ने डॉ गोस्वामी और श्री महतो से अपनी समस्याएं बतायी. डॉ गोस्वामी ने कहा ग्रामीण डाक सेवकों की मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचायेंगे. ग्रामीण डाक सेवकों ने कहा कि हम लोगों का पीएफ नहीं कटता है, आठ घंटे से अधिक काम लिया जाता है, सिंगल हेड से शाखा डाकपाल, डाक वाहक और डाक वितरण तीनों का काम लिया जा रहा है. बैठक में मनोरंजन महतो, औसोधी मंडल, दीपक महतो, परमेश्वर भकत, विष्णु पद नायक, शीलू मार्डी, मनसा राम महतो, दिलीप गिरी, विश्वनाथ गिरी आदि ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे.