केवी सुरदा बंद करने का आदेश
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्कूल प्रबंधन को भेजा पत्र... स्कूल में पढ़ रहे 950 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में मुसाबनी : केंद्रीय विद्यालय संगठन नयी दिल्ली के ज्वाइंट कमीश्नर इ प्रभाकर ने केंद्रीय विद्यालय सुरदा को बंद करने का आदेश दिया है. इस संबंध में श्री प्रभाकर के हस्ताक्षर से पत्र [संख्या एफ़1/26(1)/2001-केवीएस (एडीएमएन-1.)] जारी […]
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्कूल प्रबंधन को भेजा पत्र
स्कूल में पढ़ रहे 950 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में
मुसाबनी : केंद्रीय विद्यालय संगठन नयी दिल्ली के ज्वाइंट कमीश्नर इ प्रभाकर ने केंद्रीय विद्यालय सुरदा को बंद करने का आदेश दिया है. इस संबंध में श्री प्रभाकर के हस्ताक्षर से पत्र [संख्या एफ़1/26(1)/2001-केवीएस (एडीएमएन-1.)] जारी किया गया है. 17 फरवरी को जारी इस पत्र में एक अप्रैल 2014 से विद्यालय बंद करने को कहा गया है.
यह स्कूल एचसीएल द्वारा दिये गये भवन में चल रहा था, जिसे कंपनी ने बहुत पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया है. यह भवन जजर्र हो चुका है. इसके बंद हो जाने से यहां पढ़ने वाले 950 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में होगा. वर्ष 2003 में यह स्कूल खुला था. स्कूल के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित भवन की व्यवस्था नहीं की जा सकी, जिसके चलते अब यह बंद होने जा रहा है.
जिला प्रशासन ने की अनदेखी
इ प्रभाकर ने पत्र में कहा है कि जिला प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय सुरदा के लिए अस्थायी तौर पर सुरक्षित भवन की व्यवस्था नहीं की और स्कूल के नये भवन के लिए जिला प्रशासन भूमि की भी व्यवस्था नहीं कर सका. इसके चलते सिविल सेक्टर में संचालित इस विद्यालय को बंद किया जा रहा है. एचआरएम सह केंद्रीय विद्यालय संगठन के चेयरमैन ने इस विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन से भवन की व्यवस्था करने को कहा था. जिला प्रशासन से विद्यालय भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने की अपील भी की गयी थी, जिला प्रशासन ने कोई पहल नहीं की.
