होल्डिंग टैक्स लागू करने का विरोध

चाकुलिया नपं. जनप्रतिनिधि पर आक्रोश... चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत की ओर से क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स लागू करने से स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है. इस मसले पर मंगलवार की शाम हाट चाली प्रांगण में झामुमो नगर कमेटी के तत्वावधान में वार्ड संख्या चार और पांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 4:56 AM

चाकुलिया नपं. जनप्रतिनिधि पर आक्रोश

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत की ओर से क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स लागू करने से स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है. इस मसले पर मंगलवार की शाम हाट चाली प्रांगण में झामुमो नगर कमेटी के तत्वावधान में वार्ड संख्या चार और पांच के ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मो इंजमाम ने की. इसमें लोगों ने कहा कि नगर पंचायत ने वार्ड क्षेत्र का संपूर्ण विकास किये बगैर होल्डिंग टैक्स लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले क्षेत्र का विकास करें, इसके बाद टैक्स वसूली करें. लोगों ने कहा कि वार्ड के जनप्रतिनिधि लोगों से कह रहे हैं
कि नगर पंचायत के कर्मियों की ओर से किसी प्रकार का फॉर्म देने पर ना लें और ना कहीं हस्ताक्षर करें. ऐसे जनप्रतिनिधि पहले खुद टैक्स का विरोध करें. जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स का विरोध करें. लोगों ने कहा कि चाकुलिया नपं क्षेत्र में अधिकांश ग्रामीण मजदूर वर्ग के हैं. वे किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं. वैसे मजदूर होल्डिंग टैक्स कैसे दे पायेंगे. सभी ने एक स्वर में कहा कि वे सभी होल्डिंग टैक्स देने में असमर्थ हैं. बैठक में मो रिजवान, मो बरकत, मिन्हाज अख्तर, मो अनवर, मो मुहासीन, मो शरीफ, मो सुलतान, मो हनीफ, मो अकबर, मो हारूल, मो इरफान आदि उपस्थित थे.
पहले विकास करें, फिर टैक्स ले
होल्डिंग टैक्स के विरोध में बैठक करते ग्रामीण.