टेलर ने साइकिल सवार को कुचला

गुस्साये ग्रामीणों दो घंटे जाम रखा एनएच-33... चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित नयाग्राम के पास मंगलवार को एनएच-33 पर बहरागोड़ा की ओर से आ रहे एक टेलर (एनएल 01 जी 7769) ने डाकुई गांव निवासी दशरथ मुंडा (35) को कुचल दिया. वह अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर केरूकोचा हाट जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:08 AM

गुस्साये ग्रामीणों दो घंटे जाम रखा एनएच-33

चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित नयाग्राम के पास मंगलवार को एनएच-33 पर बहरागोड़ा की ओर से आ रहे एक टेलर (एनएल 01 जी 7769) ने डाकुई गांव निवासी दशरथ मुंडा (35) को कुचल दिया. वह अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर केरूकोचा हाट जा रहा था. घटनास्थल पर ही दशरथ मुंडा ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर गोविंदा होटल के पास टेलर को पकड़ा.

गाड़ी वहीं छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है. गुस्साये ग्रामीणों ने झामुमो नेता सुनाराम हांसदा, आशीष गिरी, लाल मांडी, गोविंद नाथ पातर आदि के नेतृत्व में मुआवजा की मांग पर एनएच जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक एनएच जाम रहा. वाहनों की लाइन लगी रही. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. प्रभारी बीडीओ के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

विधायक ने 10 हजार रुपये देकर की मदद

घटना के कुछ देर बाद विधायक विद्युत वरण महतो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया. घटनास्थल पर ही विधायक ने मृतक की पत्नी उर्वशी मुंडा को 10 हजार रुपये दिये.

और 10 हजार मिलेंगे

विधायक ने प्रभारी बीडीओ अब्दुस समद से बात की. सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा विधवा पेंशन देने की मांग की. प्रभारी बीडीओ ने कहा कि तीन दिन बाद मृतक के आश्रित को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 10 हजार का भुगतान किया जायेगा.