मनरेगा में साल में सौ दिन रोजगार की गारंटी

पोटका : मनरेगा को लेकर मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को पोटका प्रखंड सभागार में शुरू हुआ. प्रशिक्षण के प्रथम दिन आसनबनी, भाटिन, चाकड़ी, चांदपुर, धिरौल एवं डोमजुड़ी पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य शामिल हुए. इन्हें मनरेगा के बारे में जानकारी दी गयी.... इस दौरान बताया गया कि मनरेगा केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:06 AM

पोटका : मनरेगा को लेकर मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को पोटका प्रखंड सभागार में शुरू हुआ. प्रशिक्षण के प्रथम दिन आसनबनी, भाटिन, चाकड़ी, चांदपुर, धिरौल एवं डोमजुड़ी पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य शामिल हुए. इन्हें मनरेगा के बारे में जानकारी दी गयी.

इस दौरान बताया गया कि मनरेगा केंद्र सरकार द्वारा संचालित मजदूरों को रोजगार देने की एक महत्वपूर्ण योजना है. जहां प्रत्येक जॉब कार्डधारी को साल में 100 दिन रोजगार देने का प्रावधान किया गया है. मनरेगा का सारा काम नियमानुसार होता है. इस प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ पीसी दास एवं प्रभारी बीपीआरओ प्रेमनाथ प्रसाद ने किया, जबकि प्रशिक्षक के रूप में प्रमोद कुमार, उषा सविना वेगम एवं ज्योति पिंगुआ उपस्थित थे.

18 अक्तूबर तक चलेगा प्रशिक्षण:
प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 अक्तूबर तक चलेगा, जिसके लिए पंचायतवार तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. इस प्रशिक्षण में भाग लेनेवाले मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को दो दिन का यात्रा भत्ता भी दिया जायेगा.