विजेता टीम को पुरस्कृत करते सरोज महापात्रा

ज्वालकांटा ने जीता प्रतियोगिता का खिताब... बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के लादनाशोल फुटबॉल मैदान में रविवार को मारांगबुरू एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ज्वालकांटा और नायक टोला चिंगड़ा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें ज्वालकांटा ने प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया. फाइनल मैच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:23 AM

ज्वालकांटा ने जीता प्रतियोगिता का खिताब

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के लादनाशोल फुटबॉल मैदान में रविवार को मारांगबुरू एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ज्वालकांटा और नायक टोला चिंगड़ा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें ज्वालकांटा ने प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया. फाइनल मैच का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता टीम को भेड़ा देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुखिया मंजू मांडी, ललित मांडी, असित मिश्रा, माताल मांडी, परेश मुंडा, बासु किस्कू, क्लब के अध्यक्ष नेपाल मुर्मू, सचिव सुराई मुर्मू, नाथु राम सोरेन, राम हेंब्रम, नाया हांसदा, मनोरंजन सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.