माटिहाना में रावण दहन, भीड. उमडी

बहरागोडा : बहरागोडा के माटिहाना स्कूल मैदान में शनिवार की शाम आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. रावण दहन देखने के लिए भीड. उमड. पडी. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने पटाखा फोड. कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि सभी मन में संकल्प लें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 3:03 AM

बहरागोडा : बहरागोडा के माटिहाना स्कूल मैदान में शनिवार की शाम आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. रावण दहन देखने के लिए भीड. उमड. पडी. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने पटाखा फोड. कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि सभी मन में संकल्प लें कि अपने शरीर में छिपे रावण को मारेगें.

आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण का दहन किया गया. इस अवसर पर रंजीत कुमार बाला, डॉ प्रतिमा पानी, राज कुमार कर, कमेटी के अध्यक्ष पुनीर पैडा, बादल पैडा, सोमाय मांडी, मधु सूदन बेरा, भवतोष पात्र समेत अनेक लोग उपस्थित थे.