तालाब, राजीव गांधी सेवा केंद्र का निरीक्षण

चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने भारत सरकार ग्राम विकास योजना का मुआयना किया... घाटशिला : भारत सरकार ग्राम विकास योजना का निरीक्षण करने आयी चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने मंगलवार को घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम में धीरज काकडिया, राजेश मयकर, भीम प्रकाश, गोवर्धन लता के अलावा जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 3:59 AM

चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने भारत सरकार ग्राम विकास योजना का मुआयना किया

घाटशिला : भारत सरकार ग्राम विकास योजना का निरीक्षण करने आयी चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने मंगलवार को घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम में धीरज काकडिया, राजेश मयकर, भीम प्रकाश, गोवर्धन लता के अलावा जिले से आये पदाधिकारी शामिल थे. टीम का जगन्नाथ चौक पर घाटशिला के एसडीओ अमित कुमार ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद टीम हेंदलजुड़ी में मनरेगा से बन रही तालाब का निरीक्षण किया. यहां पर तालाब की खुदाई में जुटे मजदूरों से टीम ने मजदूरी के संबंध में जानकारी ली. टीम ने हेंदलजुड़ी में मनरेगा और बीआरजीएफ से बने राजीव गांधी सेवा केंद्र का निरीक्षण किया.

इसके बाद टीम ठाकुरबाड़ी में पूर्व उपायुक्त हिमानी पांडेय के कार्यकाल में बने तालाब का निरीक्षण किया. यहां पर उपस्थित किसान सुनाराम हांसदा, सुभाष मुमरू, सुनील मुमरू, मंगल टुडू ने टीम शिकायत की कि इतना बड़ा तालाब तो बना है, लेकिन तालाब के किनारे स्नान घाट का निर्माण नहीं हुआ है. टीम में शामिल उप विकास आयुक्त अजीत शंकर और एसडीओ अमित कुमार ने किसानों को सुझाव दिया कि उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए घाट का निर्माण कराया जायेगा. टीम संग पू. सिंहभूम के मनरेगा निदेशक मनोज कुमार, प्रशिक्षु सीओ डॉ नेहा अरोड़ा, बीडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सहायक अभियंता सुमित कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.