पारा शिक्षक ने कक्षा तीन की छात्रा से की बदसलूकी

बहरागोड़ा के उत्क्रमित प्रावि कोकड़ो मारागाड़िया का मामला... बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की छोटा पारूलिया पंचायत स्थित कोकड़ो मारागाड़िया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक नारायण कुमार डे पर तीसरी की छात्रा से साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. घटना आठ जुलाई की है. ग्राम शिक्षा समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति ने बैठक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 4:45 AM

बहरागोड़ा के उत्क्रमित प्रावि कोकड़ो मारागाड़िया का मामला

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की छोटा पारूलिया पंचायत स्थित कोकड़ो मारागाड़िया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक नारायण कुमार डे पर तीसरी की छात्रा से साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. घटना आठ जुलाई की है. ग्राम शिक्षा समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति ने बैठक कर सर्व सम्मति से उक्त पारा शिक्षा की सेवा समाप्त कर दी. इसकी सूचना बीआरसी को दे दी गयी है.
नौ जुलाई को हुई थी बैठक
पारा शिक्षक नारायण कुमार डे द्वारा छात्रा से अभद्र व्यवहार करने और समय पर स्कूल नहीं आने के मसले पर नौ जुलाई को वार्ड सदस्य चांपा मुंडा की अध्यक्षता में ग्राशिस और एसएमसी के पदाधिकारियों, अभिभावकों और प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में बैठक हुई थी.
सर्व सम्मति से नारायण डे की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.
ग्राम शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति ने सर्वसम्मति से पारा शिक्षक की सेवा समाप्त की
सर्वसम्मति से पारा शिक्षक नारायण दे की सेवा समाप्त कर दी गयी है. इसकी सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखित रूप से दी गयी है.- अर्जुन महतो, बीइइओ, बहरागोड़ा
मुझ पर लगाये गये आरोप गलत है. मुझे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. – नारायण डे, पारा शिक्षक
घटना आठ जुलाई की है. उस दिन मैं सीआरसी में एक प्रशिक्षण में गया था. विद्यालय में सिर्फ नारायण डे थे.
– अजीत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, उप्रावि कोकड़ो मारागाड़िया