231 विद्यालयों में लगायें जायेंगे 4954 पौधे

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बीआरसी परिसर में सोमवार को बीइइओ अर्जुन महतो की अध्यक्षता में गुरुगोष्ठी हुई. इसमें सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एचएम उपस्थित थे. श्री महतो ने कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में 18 जुलाई को पौधरोपण होगा. प्रखंड के 231 विद्यालयों में 4954 पौधे लगाये जायेंगे. बरसात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:36 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बीआरसी परिसर में सोमवार को बीइइओ अर्जुन महतो की अध्यक्षता में गुरुगोष्ठी हुई. इसमें सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एचएम उपस्थित थे. श्री महतो ने कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में 18 जुलाई को पौधरोपण होगा. प्रखंड के 231 विद्यालयों में 4954 पौधे लगाये जायेंगे. बरसात के मौसम के देखते हुए अपने विद्यालयों में सफाई के प्रति विशेष ध्यान दें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो.