बहरागोड़ा : दो बाइक टकरायी, पांच घायल
दारीशोल में एनएच छह पर हुई दुर्घटना... बहरोगाड़ा : बड़शोल थानांतर्गत दारीशोल स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एनएच-6 पर दो बाइक में टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. इनमें से दो की हालत गंभीर है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पांचों घायल को सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद […]
दारीशोल में एनएच छह पर हुई दुर्घटना
बहरोगाड़ा : बड़शोल थानांतर्गत दारीशोल स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एनएच-6 पर दो बाइक में टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. इनमें से दो की हालत गंभीर है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पांचों घायल को सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो को एमजीएम रेफर कर दिया. घायलों में विनंदो सिंह, सनातन नायक, श्रीमंत सिंह, शेख इमरान और शेख शाबीद शामिल हैं. इनमें शेख इमरान व शेख शाबीद की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बालियाबेड़ा निवासी विनंदो सिंह (24), सनातन नायक (24) और श्रीमंत सिंह (30) अपनी बाइक से बांसदा जा रहे थे. उसके पीछे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के दो युवक शेख इमरान (22) और शेख शाबीद (26) अपनी बाइक से नरसिंहगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान बालियाबेड़ा के बाइक चालक ने पेट्रोल पंप की ओर जैसे ही मुड़ा दोनों बाइक में टक्कर हो गयी.
घटना की सूचना पाकर बड़शोल पुलिस पहुंची. वहीं घायलों को सीएचसी पहुंचाया. खड़गपुर के दोनों युवकों की स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया.
