यूपी-दिल्ली गांजा भेजता था गिरोह

बहरागोड़ा. 40 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार... बहरागोड़ा : ओड़िशा से उत्तर प्रदेश-दिल्ली में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बहरागोड़ा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 20 बंडल में 40 किलो गांजा जब्त किया है. उक्त गांजा कपूर डीजल कंटेनर के केबिन में छुपाकर ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 6:17 AM

बहरागोड़ा. 40 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

बहरागोड़ा : ओड़िशा से उत्तर प्रदेश-दिल्ली में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बहरागोड़ा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 20 बंडल में 40 किलो गांजा जब्त किया है. उक्त गांजा कपूर डीजल कंटेनर के केबिन में छुपाकर ले जाया जा रहा था.
गिरफ्तार लोगों में अमित कुमार राजपूत व शैलेश कुशवाहा कानपुर का तथा राजू अंसारी बिहार के बक्सर का रहने वाला है. इसी मामले में पुलिस बहरागोड़ा के लाइन होटल मालिक अमित कुमार सिंह तथा ओड़िशा के तलचर गांव निवासी तूफान साहू की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सभी के खिलाफ बहरागोड़ा थाना में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी एम अर्शी ने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि दो मई को पुलिस को सूचना मिली की अमित लाइन होटल से कंटेनर में गांजा लोडकर यूपी-दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
बहरागोड़ा तक कार से लाया गया था गांजा
ग्रामीण एसपी ने बताया कि ओड़िशा में तूफान साहू ने इंडिका पर लादकर गांजा का बंडल अमित कुमार के होटल में लाया था.
इसके बाद अमित कुमार सिंह की मदद से कपूर डीजल के कंटेनर में लोड कर यूपी-दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी. छापामारी दल में एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, बहरागोड़ा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.