निश्चिंतपुर कर्मकार टोला में भीषण जल संकट

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के निश्चिंतपुर कर्मकार टोला में भीषण पेयजल संकट है. टोला के लोग खेत में बने कुआं से पानी लेते हैं. टोला में 25 से अधिक परिवार रहते हैं. गांव में दो चापाकल है. दोनों चापाकल से गंदा पानी निकलता है. दोनों चापाकल का पानी पीने लायक नहीं है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 6:08 AM

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के निश्चिंतपुर कर्मकार टोला में भीषण पेयजल संकट है. टोला के लोग खेत में बने कुआं से पानी लेते हैं. टोला में 25 से अधिक परिवार रहते हैं. गांव में दो चापाकल है. दोनों चापाकल से गंदा पानी निकलता है. दोनों चापाकल का पानी पीने लायक नहीं है.

एक मात्र सरकारी कुआं सूख गया है. ग्रामीण लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में बना कच्चे कुआं का पानी पेयजल के रूप में उपयोग करने पर बाध्य हैं. पेयजल संग्रह के लिए भोर से भीड़ लग जाती है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रामेश्वर सिंह से दूरभाष पर संपर्क नहीं हो सका. इसलिए उनका पक्ष नहीं रखा जा सका. बीडीओ पूनम कुजूर ने दूरभाष पर बताया कि मामले को देखूंगी.